सुंदर कांड व छप्पन भोग ९ नवम्बर को
उज्जैन। नवग्रह शनि मंदिर त्रिवेणी पर शाम ६ बजे सुंदर काण्ड, छप्पन भोग व महाआरती का आयोजन रखा गया है। नवग्रह शनि मंदिर भक्त मंडल त्रिवेणी के शासकीय पुजारी पंडित शैलेन्द्र त्रिवेदी डब्बावाले ने बताया कि ९ नवम्बर की शाम को ६ बजे से सुंदर कांड किया जाएगा। यहाँ शनि भगवान को छप्पन भोग लगाकर महाआरती की जाएगी।