अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 2012 दिल्ली (Delhi) में हुए बम धमाके के बारे में बड़ा खुलासा किया है। बगदाद में अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी (Qassem Soleimani ) को लेकर खुलासा करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि सुलेमानी दिल्ली में साल 2012 में हुए बम धमाके के लिए जिम्मेदार था। ट्रंप ने कहा कि कासिम सुलेमानी ने निर्दोष लोगों को मारने को अपना जुनून बना लिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सुलेमानी को मारने को लेकर मिसाइल हमले के बारे में बोलते हुए कहा, आज हम सुलेमानी के अत्याचारों से डरे पीड़ितों को याद कर रहे हैं और हम उनका सम्मान करते हैं। हमें यह जानकर सुकून मिलता है कि उसके आतंक का शासन खत्म हो गया है।'
फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में संवाददाताओं से बात करते हुए से कहा डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 'इराक में अमेरिका को निशाना बनाकर कई रॉकेट हमले किए गए जिनमें एक अमेरिकी व्यक्ति की मौत हो गई और अमेरिका के चार सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा बगदाद में हमारे दूतावास पर हिंसक हमला सुलेमानी के आदेश पर किया गया था।' उन्होंने कहा, 'सुलेमानी ने अपने बुरे इरादों से निर्दोष लोगों को मरवाया और नयी दिल्ली एवं लंदन तक में भी आतंकवादी हमलों के षड्यंत्र में भूमिका निभाई। आज हम सुलेमानी की क्रूरता का शिकार हुए लोगों को याद करते हैं और उन्हें सम्मान देते हैं। हमें इसमें शांति मिलेगी कि उसके आतंकवाद का शासनकाल अब खत्म हो गया