नई दिल्ली (18 फरवरी): अमेरिका राष्ट्रपति (US President) डोनॉल्ड ट्रंप (Donald Trump) दो दिनों के दौरे पर 24 फरवरी को भारत आ (India Visit) रहे हैं। प्रेसिडेंट ट्रंप अपने इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ गुजरात भी जाएंगे। सुरक्षा जांच अभियान (Security Arrangements) के तहत पूरे इलाके कि निगरानी बढ़ा दी गई है। अपनी भारत यात्रा के दौरान ट्रंप अहमदाबाद में भव्य रोड शो में शामिल होंगे और साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यहां नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन भी करेंगे।
ऐसी होगी ट्रंप की सुरक्षा घेरा (High Tech Security Arrangements)
- पीएम मोदी और ट्रम्प की सुरक्षा में 25 आईपीएस तैनात होंगे
- 200 पुलिस इंस्पेक्टर , 800 पुलिस सबइंस्पेक्टर का सुरक्षा घेरा
- 10 हजार पुलिस कर्मी तैनात
- अहम् पॉइंट्स पर भारतीय और अमेरिकी स्निपर्स मुस्तैद
- अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी और सीक्रेट सर्विस के लोग पहली सिक्यूरिटी लेयर में रहेंगे।
पांच सुरक्षा घेरे में उनका काफिला गुजरेगा। पहले दो घेरे अमेरिकी सुरक्षा गार्ड के होंगे। वहीं गुजरात पुलिस ने पूरी की पूरी फौज सुरक्षा के लिए तैयार कर ली है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आने से काफी पहले से उनकी सुरक्षा की रिहर्सल शुरु हो जाती है। इस दौरान एयरपोर्ट पर वीवीआईपी मूमेंट की प्रैक्टिस की गई। ताकि कहीं कोई कमी न रह जाऐं। एयरपोर्ट के आसपास और पार्किंग स्थल पर हर तरफ पुलिस की चौकसी नजर आ रही है।
दुनिया का सबसे सुरक्षित और हाइटैक माना जाने वाला प्लेन एयरफोर्स वन अहमदाबाद पहुंच चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में एक करोड़ का एक ऐसा कैमरा भी लगा है। इस सुपर हाइटैक कैमरे को पहली बार भारतीय सुरक्षा एजंसिया इस्तेमाल कर रही है। ट्रंप के विमान के लैंड करने से पहले एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम तक के रास्ते की सुरक्षा का जिम्मा सीक्रेट सर्विस का दस्ता अपने हाथों में ले चुका है और इसके लिए सबसे अहम मददगार साबित हो रहा है एक करोड़ का कैमरा।
एक करोड़ के कैमरे की खासियत
- 3 D कैमरा स्कैनिंग और मैपिंग करता है
- कंट्रोल रुम में स्क्रीन पर व्यू मिलता है
- एक एक इंच की साफ तस्वीर
- ऑब्जेक्ट की लंबाई और उंचाई भी साफ नजर आती है
- सुरक्षा मुआयने के वक्त में काफी कमी आती है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे में एक पड़ाव साबरमती आश्रम भी है जहा डोनाल्ड ट्रैम्प और पीएम मोदी करीबन 25 मिनट का समय बिताएंगे जिसे लेकर सुरक्षा के तमाम इंतेज़ाम किये जा रहे है। अमेरिका सीक्रेट एजेंसी के एजेंटों ने पहले ही सुरक्षा का जायजा ले लिया है।
हिंदुस्तान में आने से पहले राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी ने जिस तरह से ट्वीट कर इस दौरे को लेकर अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया था, उससे साफ है कि वो भी इस दौरे को लेकर बेताब हैं और हिंदुस्तान में उनकी सुरक्षा के साथ ही शानदार मेहमान नवाजी की हर मुमकिन कोशिश साफ तौर पर नजर आ रही है।